नई दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को अपील की कि त्यौहारों और शादियों के मौके पर लोग स्वदेशी कारीगरों द्वारा बनाए गए उत्पादों को तोहफे में दें. वह अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित 'हुनर हाट' के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे.
गोयल ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि अल्पसंख्यक मंत्रालय के प्रयासों से हजारों हुनर को एक बार फिर से जीवित किया जा सकेगा, बड़ी संख्या में लोगों को मदद मिलेगी और हुनरमंद लोग इस पारंपरिक कला को देश-विदेश में पहुंचाने में सफल होंगे. हम इन कारीगरों के कार्यों को ई-वाणिज्य के माध्यम से भी आगे बढ़ा सकते हैं."
उन्होंने कहा, "मेरा अनुरोध है कि हम पूरे देश में जागरूकता फैलाएं के कि ईद, दिवाली, क्रिसमस या शादी के मौके पर लोग स्वदेशी कारीगरों की वस्तुओं को तोहफे के रूप में दें."
गोयल ने कहा, "भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं. ऐसे में हम यह निर्णय लें. हम 2020, 21 और 22 तक ऐसा करें. हम सब मिलकर मिशन मोड में काम करेंगे तो यह बापू को सही मायनों में श्रद्धांजलि होगी. हम एक बार फिर स्वदेशी का नारा लेकर निकलें, यही मेरा अनुरोध है."
ये भी पढ़ें:भारत-चीन युद्ध के कारण रद्द हुई मेरी शादी: रतन टाटा