नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर में कमी को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि यह गिरावट भाजपा सरकार के आर्थिक प्रबंधन की कहानी बयान कर रही है.
पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट किया, "हमारा आकलन था कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में जीडीपी चार फीसदी के नीचे रहेगी. यह और भी खराब स्थिति में रही और 3.1 फीसदी पर लुढ़क गई."
उन्होंने कहा, "याद रखिए, यह स्थिति लॉकडाउन के पहले की है. चौथी तिमाही के 91 दिनों में से सिर्फ सात दिन ही लॉकडाउन में पड़े हैं. यह भाजपा सरकार के आर्थिक प्रबंधन की कहानी बयां कर रहा है."