एमएसएमई की समस्या पर बैंकों और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे गडकरी - Gadkari to meet bankers
सूत्रों ने मंगलवार को जानकारी दी कि इस बैठक का मकसद लघु एवं मध्यम उद्योगों को पेश आ रही देरी से भुगतान की समस्या का समाधान ढूंढना है.
नई दिल्ली: सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी बैंक प्रमुखों, वित्त मंत्रालय के अधिकारियों, विभिन्न लोक उपक्रमों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बृहस्पतिवार को बैठक करेंगे.
सूत्रों ने मंगलवार को जानकारी दी कि इस बैठक का मकसद लघु एवं मध्यम उद्योगों को पेश आ रही देरी से भुगतान की समस्या का समाधान ढूंढना है.
ये भी पढ़ें-सरकार ने अर्थव्यवस्था पर मनमोहन सिंह के बयान को खारिज किया
लघु एवं मध्यम उद्योगों ने भुगतान में देरी के मामलों को सुलझाने में सूक्ष्म और लघु उद्योग सुविधा परिषद (एमएसईएफसी) के विफल होने पर चिंता जाहिर की थी.
अधिकारी ने कहा कि गडकरी की सितंबर की बैठक का मुख्य मुद्दा भुगतान में देरी का ही है.