नई दिल्ली/लंदन: भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से 13,500 करोड़ रुपये के ऋण धोखाधड़ी मामले में बुधवार को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद उसे वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेश किया गया. यहां सुनवाई के बाद नीरव मोदी की जमानत याचिका लंदन कोर्ट ने खारिज कर दी और 29 मार्च तक हिरासत में भेज दिया.इसी कोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था.
बता दें कि भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को बुधवार को यहां स्कॉटलैंड यार्ड ने गिरफ्तार किया गया था. मोदी जनवरी 2018 में घोटाले के सामने आने से पहले भारत से फरार हो गया था. बीते दिनों उसे लंदन में देखा गया था.
स्कॉटलैंड यार्ड ने एक बयान में कहा, ‘नीरव दीपक मोदी (जन्मतिथि: 24 फरवरी 1971) को भारतीय एजेंसियों की तरफ से 19 मार्च को हॉलबार्न में गिरफ्तार कर लिया गया. उसे 20 मार्च को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा.’
पढ़ें-नीरव की पत्नी के खिलाफ NBW, जब्त कार और पेंटिंग्स होंगी नीलाम
गिरफ्तारी की जगह से इस बात के संकेत मिलते हैं कि नीरव मोदी वेस्ट एंड के सेंटर पाइंट के उसी आलीशान अपार्टमेंट में रह रहा था जहां उसके होने की आशंका व्यक्त की जा रही थी. ऐसा लग रहा है कि उसे प्रत्यर्पण वारंट पर गिरफ्तार किया गया है. नीरव मोदी को अदालत में पेश किये जाने के बाद इस बारे में स्थिति स्पष्ट होगी.
नीरव मोदी को अदालत में पेश किये जाने के बाद औपचारिक तौर पर उसके खिलाफ आरोप तय किये जाएंगे. इसके बाद वह जमानत की अपील किया जिसे कोर्ट ने खारिज करते हुए उसे अगली सुनवाई तक हिरासत में भेज दिया गया.