दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भगोड़ा डायमंड कारोबारी नीरव मोदी लंदन में गिरफ्तार, कोर्ट ने 29 मार्च तक हिरासत में भेजा - नीरव मोदी

नीरव मोदी को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद उसे वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेश किया गया. यहां सुनवाई के बाद नीरव मोदी की जमानत याचिका लंदन कोर्ट ने खारिज कर दी और 29 मार्च तक हिरासत में भेज दिया.

नीरव मोदी (फाइल फोटो)।

By

Published : Mar 20, 2019, 3:25 PM IST

Updated : Mar 20, 2019, 6:31 PM IST

नई दिल्ली/लंदन: भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से 13,500 करोड़ रुपये के ऋण धोखाधड़ी मामले में बुधवार को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद उसे वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेश किया गया. यहां सुनवाई के बाद नीरव मोदी की जमानत याचिका लंदन कोर्ट ने खारिज कर दी और 29 मार्च तक हिरासत में भेज दिया.इसी कोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था.

बता दें कि भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को बुधवार को यहां स्कॉटलैंड यार्ड ने गिरफ्तार किया गया था. मोदी जनवरी 2018 में घोटाले के सामने आने से पहले भारत से फरार हो गया था. बीते दिनों उसे लंदन में देखा गया था.

स्कॉटलैंड यार्ड ने एक बयान में कहा, ‘नीरव दीपक मोदी (जन्मतिथि: 24 फरवरी 1971) को भारतीय एजेंसियों की तरफ से 19 मार्च को हॉलबार्न में गिरफ्तार कर लिया गया. उसे 20 मार्च को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा.’

पढ़ें-नीरव की पत्नी के खिलाफ NBW, जब्त कार और पेंटिंग्स होंगी नीलाम

गिरफ्तारी की जगह से इस बात के संकेत मिलते हैं कि नीरव मोदी वेस्ट एंड के सेंटर पाइंट के उसी आलीशान अपार्टमेंट में रह रहा था जहां उसके होने की आशंका व्यक्त की जा रही थी. ऐसा लग रहा है कि उसे प्रत्यर्पण वारंट पर गिरफ्तार किया गया है. नीरव मोदी को अदालत में पेश किये जाने के बाद इस बारे में स्थिति स्पष्ट होगी.

नीरव मोदी को अदालत में पेश किये जाने के बाद औपचारिक तौर पर उसके खिलाफ आरोप तय किये जाएंगे. इसके बाद वह जमानत की अपील किया जिसे कोर्ट ने खारिज करते हुए उसे अगली सुनवाई तक हिरासत में भेज दिया गया.

बाद में इस मामले में भी ब्रिटेन की अदालत की उन्हीं प्रक्रियाओं का दोहराव होगा जो धोखाधड़ी एवं मनी लौंड्रिंग के मामले में अप्रैल 2017 में विजय माल्या की गिरफ्तारी के बाद हुआ है. माल्या उसके बाद से जमानत पर है.

पढ़ें-नीरव मोदी की गिरफ्तारी पर BJP ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

करीब दो अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में वांछित भगोड़े कारोबारी को भारत वापस लाने के प्रयासों की दिशा में इसे बड़ी सफलता माना जा रहा है. प्रत्यर्पण निदेशालय ने मनी लौंड्रिंग के एक मामले में नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिये लंदन की एक अदालत में अपील की थी.

बता दें, नीरव मोदी भारतीय बैंकों का करीब 13 हजार करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया था. इसके बाद भारतीय जांच एजेंसियों उसे भारत वापस लाने की कवायद में जुट गई है. इससे सात दिन पहले लंदन वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने उसके खिलाफ वारंट जारी किया था.

वहीं, इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अधिकारियों ने सोमवार को कहा था कि धन शोधन के एक मामले में एजेंसी के आग्रह पर लंदन की एक अदालत ने नीरव मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.

बता दें, हीरा कारोबारी नीरव मोदी दो अरब डॉलर के पीएनबी घोटाला मामले में मुख्य आरोपी है. नीरव को बदले हुए हुलिये के साथ कुछ दिन पहले लंदन में देखा गया था. सीबीआई ने इंटरपोल और यूके प्रशासन से भगोड़े कारोबारी के खिलाफ जारी रेड कॉर्नर नोटिस पर कार्रवाई कर तुरंत गिरफ्तारी की मांग की थी.

Last Updated : Mar 20, 2019, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details