नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को करीब आठ करोड़ प्रवासी कामगारों को अगले दो महीने के लिये मुफ्त अनाज उपलब्ध कराने की घोषणा की. इसके लिये 3,500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की दूसरी किस्त की घोषणा करते हुए उन्होंने संवाददाता सम्ममेलन में कहा कि जिन आठ करोड़ प्रवासी मजदूरों के पास कोई भी राशन कार्ड नहीं है, उन्हें 5 किलो गेहूं या चावल प्रति व्यक्ति और एक किलो चना प्रति परिवार दो महीने तक मुफ्त मिलेगा. इस मौके पर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-विशेष आर्थिक पैकेज : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस