मुंबई: कोविड- 19 महामारी पर अंकुश पाने के लिये लगाये गये लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में भारतीय उद्यमों के खिलाफ आनलाइन धोखाधड़ी के प्रयास दोगुने हो गये.
अमेरिका की सूचना और आंतरिक दृष्टि रखने वाली कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि जैसे जैसे अर्थव्यवस्था को खोले जाने का क्रम शुरू हुआ धोखाधड़ी के प्रयास के मामलों में भी कमी आती चली गई.
ये भी पढ़ें-मर्सिडीज-बेंज भारत में वाहन श्रृंखला एएमजी की स्थानीय स्तर पर असेंबली करेगी
ट्रांस यूनियन नामक इस कंपनी ने पाया कि लॉकडाउन के पहले चरण (11 मार्च से लेकर 18 मई के बीच) में भारतीय व्यवसायों के खिलाफ आनलाइन धोखाधड़ी के प्रयास महामारी से पहले की अवधि (एक जनवरी से 10 मार्च 2020) के मुकाबले 121 प्रतिशत बढ़ गये.