दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

फ्रैंकलिन टेंपलटन एमएफ की छह बंद योजनाओं को 438 करोड़ रुपये प्राप्त हुए

म्यूचुअल फंड कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि इन योजनाओं को अप्रैल में बंद किया गया था. तब से अब तक इन योजनाओं को 8,741 करोड़ रुपये प्राप्त हो चुके हैं.

फ्रैंकलिन टेंपलटन एमएफ की छह बंद योजनाओं को 438 करोड़ रुपये प्राप्त हुए
फ्रैंकलिन टेंपलटन एमएफ की छह बंद योजनाओं को 438 करोड़ रुपये प्राप्त हुए

By

Published : Nov 3, 2020, 4:24 PM IST

नई दिल्ली:फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड की छह बंद योजनओं को अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में परिपक्ताओं, पूर्व-भुगतान तथा कूपन भुगतान से 438 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं.

म्यूचुअल फंड कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि इन योजनाओं को अप्रैल में बंद किया गया था. तब से अब तक इन योजनाओं को 8,741 करोड़ रुपये प्राप्त हो चुके हैं.

फ्रैंकलिन टेंपलटन ने 23 अप्रैल को निकासी दबाव तथा बांड बाजार में तरलता की कमी का हवाला देते हुए छह ऋण म्यूचुअल फंड योजनाओं को बंद कर दिया था.

जिन योजनाओं को बंद किया गया था उनमें फ्रैंकलिन इंडिया लो डुरेशन फंड, फ्रैंकलिन इंडिया डायनामिक अक्रूअल फंड, फ्रैंकलिन इंडिया क्रेडिट रिस्क फंड, फ्रैंकलिन इंडिया शॉर्ट टर्म इनकम प्लान, फ्रैंकलिन इंडिया अल्ट्रा शॉर्ट बांड फंड और फ्रैंकलिन इंडिया इनकम अपॉरच्यूनिटीज फंड शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:जीएसटी कर्ज का स्तर 'उचित' रखने की जरूरत, नहीं तो बढ़ेगा ब्याज का बोझ: वित्त सचिव

इन योजनाओं के प्रबंधन के तहत कुल 25,000 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां थीं.

फ्रैकलिन टेंपलटन एमएफ ने कहा, "इन छह योजनाओं को 16 से 29 अक्टूबर के दौरान परिपक्वताओं, पूर्व-भुगतान और कूपन भुगतान से 438 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं."

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details