दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एफपीआई ने सितंबर में भारतीय बाजारों में 26,517 करोड़ रुपये डाले - Morningstar India

कोटक सिक्योरिटीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष ने कहा कि ज्यादातर प्रमुख उभरते बाजारों में एफपीआई ने सितंबर माह में पूंजी डाली है और इस दौरान भारत में एफपीआई का प्रवाह सबसे ऊंचा रहा है.

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक

By

Published : Oct 3, 2021, 9:23 PM IST

नई दिल्ली :विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने सितंबर में भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से ₹26,517 करोड़ का निवेश किया है. यह लगातार दूसरा महीना है जबकि एफपीआई भारतीय बाजारों में शुद्ध रहा है.

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने एक से 30 सितंबर के दौरान शेयरों में ₹13,154 करोड़ तथा ऋण या बांड बाजार में ₹13,363 करोड़ डाले और इस तरह उनका शुद्ध निवेश ₹26,517 करोड़ रहा. इससे पहले अप्रैल में एफपीआई ने भारतीय बाजारों में ₹16,459 करोड़ का निवेश किया था.

कोटक सिक्योरिटीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष (इक्विटी तकनीकी शोध) श्रीकांत चौहान ने कहा ज्यादातर प्रमुख उभरते बाजारों में एफपीआई ने सितंबर माह में पूंजी डाली है. इस दौरान भारत में एफपीआई का प्रवाह सबसे ऊंचा रहा है. उन्होंने कहा कि इस दौरान दक्षिण कोरिया के बाजारों में एफपीआई का निवेश 88.4 करोड़ डॉलर, थाइलैंड में 33.8 करोड़ डॉलर और इंडोनेशिया में 30.5 करोड़ डॉलर रहा.

इसे भी पढ़ें-मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों को लगातार आठवीं बार यथावत रख सकता है रिजर्व बैंक : विशेषज्ञ

मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक (शोध) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा मौजूदा रुख से संकेत मिलता है कि एफपीआई अब लघु अवधि की चुनौतियों से आगे देखने लगे है और उनका ध्यान वृहद रुख पर है. उन्होंने कहा कि एफपीआई धीरे-धीरे अपना सतर्कता का रुख छोड़ रहे हैं और भारतीय बाजारों के प्रति उनका भरोसा बढ़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details