मुंबई : देश का विदेशी मुद्रा भंडार 20 अगस्त, 2021 को समाप्त सप्ताह में 2.47 अरब डॉलर घटकर 616.895 अरब डॉलर रह गया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने ताजा आंकड़े में बताया कि इस गिरावट की वजह विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में आई कमी है.
इससे पहले, 13 अगस्त, 2021 को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.099 अरब डॉलर घटकर 619.365 अरब डॉलर रह गया था. छह अगस्त, 2021 को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 621.464 अरब डॉलर के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया था.
रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आने की वजह विदेशी मुद्रा संपत्तियों (एफसीए) में कमी आई है जो समग्र भंडार का प्रमुख घटक है. इस दौरान एफसीए 3.365 अरब डॉलर घटकर 573.009 अरब डॉलर रह गया है.
इसे भी पढ़ें-शेयर बाजार : रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा सेंसेक्स, ₹ 10 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर