नई दिल्ली: लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुई फुटवियर इंडस्ट्रीज ने चीन से कच्चे माल के आयात पर रोक लगाने की मांग की है. फुटवियर इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों ने केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी के सामने शनिवार को यह मांग उठाई है.
नागपुर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नितिन गडकरी ने कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन फुटवियर इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों से रूबरू होने के दौरान उन्हें हरसंभव सरकारी सहायता मिलने का भरोसा दिया. गडकरी ने बताया कि सरकार ने पिछले 10 दिनों में आयकर विभाग के रिफंड के रूप में 5,204 करोड़ रुपये जारी किए हैं, जिससे सेक्टर को बड़े स्तर पर मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें-भारत की सीमाओं से लगते देशों के निवेशकों को निवेश के लिये लेनी होगी मंजूरी
उद्योग प्रतिनिधियों ने गडकरी से कहा, लॉकडाउन के बाद भी उत्पादन धीरे-धीरे शुरू होगा. पूरी क्षमता से परिचालन शुरू होने में कुछ महीने लगेंगे, जिससे अतिरिक्त कच्चे माल की समस्या पैदा होगी. इस नाते चीन से फुटवियर उद्योग के कच्चे माल के आयात पर रोक लगना जरूरी है. ताकि बाजार में कच्चे माल की बाढ़ आने की स्थिति से बचा जा सके.