दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

उत्पादों की आपूर्ति, वितरण से जुड़े कर्मियों को विशेष बीमा कवर उपलब्ध करा रही हैं एफएमसीजी कंपनियां - वितरण से जुड़े कर्मियों को विशेष बीमा कवर उपलब्ध करा रही हैं एफएमसीजी कंपनियां

कोविड-19 की वजह से लागू लॉकडाउन के दौरान एफएमसजी कंपनियों की आपूर्ति श्रृंखला बुरी तरह से प्रभावित हुई है. अब एफएमसीजी कंपनियों ने इस संकट के दौरान आपूर्ति व वितरण करने वाले अपने कर्मचारियों को विशेष बीमा कवर उपलब्ध शुरू किया है.

उत्पादों की आपूर्ति, वितरण से जुड़े कर्मियों को विशेष बीमा कवर उपलब्ध करा रही हैं एफएमसीजी कंपनियां
उत्पादों की आपूर्ति, वितरण से जुड़े कर्मियों को विशेष बीमा कवर उपलब्ध करा रही हैं एफएमसीजी कंपनियां

By

Published : Apr 28, 2020, 3:50 PM IST

नई दिल्ली: देश की प्रमुख एफएमसजी कंपनियां मसलन नेस्ले इंडिया, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, मैरिको और डाबर ग्राहकों से सीधे संपर्क में आने वाले अपने कर्मचारियों को विशेष बीमा कवर उपलब्ध करा रही हैं. एफएमसीजी कंपनियों के ये कर्मचारी कोविड-19 संकट के बीच उत्पादों की आपूर्ति और वितरण का काम कर रहे हैं. इनमें वितरकों के कर्मचारी भी शामिल हैं.

कोविड-19 की वजह से लागू लॉकडाउन के दौरान एफएमसजी कंपनियों की आपूर्ति श्रृंखला बुरी तरह से प्रभावित हुई है. अब एफएमसीजी कंपनियों ने इस संकट के दौरान आपूर्ति व वितरण करने वाले अपने कर्मचारियों को विशेष बीमा कवर उपलब्ध शुरू किया है. इनमें कोविड-19 की वजह से किसी संभावित बीमारी की स्थिति में नकदी रहित इलाज की सुविधा के अलावा इलाज पर हुए खर्च की वापसी जैसी बीमा योजनाएं शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में धनबाद रेल मंडल को हो रहा भारी नुकसान, फिर भी गढ़ दिया नया कीर्तिमान

इन कंपनियों ने आपूर्ति श्रृंखला के कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए बीमा फर्मो. के साथ कुछ विशेष बीमा योजनाएं बनाई है. इससे कंपनियां इस स्वास्थ्य संकट के दौरान बाजार में अपने उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही हैं.

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने सोमवार को कहा कि उसने देशभर में आपूर्ति और वितरण श्रृंखला के 4,000 कर्मचारियों का बीमा कराया है.

गोदरेज कंज्यूमर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत और दक्षेस) सुनील कटारिया ने कहा कि इनमें हमारी आपूर्ति श्रृंखला से जुड़े लोगों के कर्मचारी या उनके द्वारा अनुबंध पर नियुक्त किए गए कर्मचारी भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ये सभी कर्मचारी नकदीरहित इलाज या 50,000 रुपये तक के चिकित्सा खर्च को वापस पाने के पात्र हैं.

गोदरेज समूह की कंपनी ने कहा कि उसने अपने परिचालन वाले स्थानों पर एक व्यापक स्वास्थ्य और सुरक्षा निगरानी प्रणाली लगाई है.

इसी तरह मैरिको लि. के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी अमित प्रकाश ने कहा कि सभी कर्मचारियों को इस स्वास्थ्य संकट के मद्देनजर सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने के अलावा हमने अपने सभी वितरकों के बिक्री से जुड़े कर्मचारियों का कोविड-19 से जुड़े इलाज के लिए बीमा कराया है.

प्रकाश ने कहा कि हमारे वितरकों के कर्मचारी मसलन डिलिवरी ब्वॉय, आपरेटर, लोडर या विक्रेता जिनके पास बीमा कवर नहीं है और उन्हें कोविड-19 संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है, मैरिको उनको चिकित्सकीय सहायता उपलब करा रही है.

एक अन्य एफएमसीजी कंपनी डाबर इंडिया ने भी अपने वितरण से जुड़े कर्मचारियों के लिए विशेष बीमा योजना डाबर आश्रय पेश की है.

डाबर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित मल्होत्रा ने कहा कि पूरे देश में बंद है. ऐसी स्थिति के बीच डाबर और हमारे वितरक भागीदारों के कर्मचारियों दवाइयों, आवश्यक उत्पादों, खाद्य सामान और साफ-सफाई के सामान की आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि ऐसे 600 कर्मचारी जिनके पास कॉरपोरेट या राज्य बीमा योजना नहीं हैं, के लिए हमने डाबर आश्रय योजना पेश की है.

इसी तरह नेस्ले इंडिया ने भी अपने ऐसे कर्मचारियों के लिए विशेष योजना नेस्ले सुरक्षा पेश की है. नेस्ले के प्रवक्ता ने कहा, "हमारे वितरक भागीदारों के साथ काम करने वाले कर्मचारी हीरो हैं जिन्होंने बाजार में नेस्ले की मौजूदगी को सुनिश्चित करने में मदद की है. ऐसे प्रत्येक कर्मचारी जिसके पास कर्मचारी राज्य बीमा नहीं है, को हम अगले तीन माह तक नेस्ले सुरक्षा कवर उपलब्ध कराएंगे."

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details