नई दिल्ली: देश की प्रमुख एफएमसजी कंपनियां मसलन नेस्ले इंडिया, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, मैरिको और डाबर ग्राहकों से सीधे संपर्क में आने वाले अपने कर्मचारियों को विशेष बीमा कवर उपलब्ध करा रही हैं. एफएमसीजी कंपनियों के ये कर्मचारी कोविड-19 संकट के बीच उत्पादों की आपूर्ति और वितरण का काम कर रहे हैं. इनमें वितरकों के कर्मचारी भी शामिल हैं.
कोविड-19 की वजह से लागू लॉकडाउन के दौरान एफएमसजी कंपनियों की आपूर्ति श्रृंखला बुरी तरह से प्रभावित हुई है. अब एफएमसीजी कंपनियों ने इस संकट के दौरान आपूर्ति व वितरण करने वाले अपने कर्मचारियों को विशेष बीमा कवर उपलब्ध शुरू किया है. इनमें कोविड-19 की वजह से किसी संभावित बीमारी की स्थिति में नकदी रहित इलाज की सुविधा के अलावा इलाज पर हुए खर्च की वापसी जैसी बीमा योजनाएं शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में धनबाद रेल मंडल को हो रहा भारी नुकसान, फिर भी गढ़ दिया नया कीर्तिमान
इन कंपनियों ने आपूर्ति श्रृंखला के कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए बीमा फर्मो. के साथ कुछ विशेष बीमा योजनाएं बनाई है. इससे कंपनियां इस स्वास्थ्य संकट के दौरान बाजार में अपने उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही हैं.
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने सोमवार को कहा कि उसने देशभर में आपूर्ति और वितरण श्रृंखला के 4,000 कर्मचारियों का बीमा कराया है.
गोदरेज कंज्यूमर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत और दक्षेस) सुनील कटारिया ने कहा कि इनमें हमारी आपूर्ति श्रृंखला से जुड़े लोगों के कर्मचारी या उनके द्वारा अनुबंध पर नियुक्त किए गए कर्मचारी भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ये सभी कर्मचारी नकदीरहित इलाज या 50,000 रुपये तक के चिकित्सा खर्च को वापस पाने के पात्र हैं.
गोदरेज समूह की कंपनी ने कहा कि उसने अपने परिचालन वाले स्थानों पर एक व्यापक स्वास्थ्य और सुरक्षा निगरानी प्रणाली लगाई है.