दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मार्च तक सभी खाते आधार से लिंक करें बैंक: वित्तमंत्री - निर्मला सीतारमण

सीतारमण ने इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) की 73वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वित्तीय समावेशन की प्रक्रिया अभी खत्म नहीं हुई है और बैंकों को इसे अभी और आगे ले जाना होगा.

मार्च तक सभी खाते आधार से लिंक करें बैंक: वित्तमंत्री
मार्च तक सभी खाते आधार से लिंक करें बैंक: वित्तमंत्री

By

Published : Nov 11, 2020, 12:26 PM IST

नई दिल्ली:केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बैंकों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि 31 मार्च 2021 तक सभी खाते (अकाउंट) ग्राहकों के आधार नंबर से लिंक किए जाएं.

सीतारमण ने इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) की 73वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वित्तीय समावेशन की प्रक्रिया अभी खत्म नहीं हुई है और बैंकों को इसे अभी और आगे ले जाना होगा.

उन्होंने कहा, "अभी भी बहुत सारे लोग हैं, जिनके पास बैंक खाता नहीं है और जब मैं एक बैंक खाता कहती हूं, तो इसका मतलब एक 'आधार से जुड़ा' खाता है."

सीधे शब्दों में कहें तो सीतारमण ने बैंकों से कहा कि ऐसे बहुत से अकाउंट हैं, जो आधार से जुड़े (लिंक) नहीं हैं, जिन्हें लिंक किया जाना अत्यंत आवश्यक है.

ये भी पढ़ें:बाइडेन भारत का जीएसपी दर्जा बहाल कर मजबूत संकेत भेज सकते हैं: मुकेश अघी

सीतारमण ने कहा कि बैंकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे किसी भी प्रकार की खामियों से बचने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग कर रहे हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि बैंकों को डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित और अन्य तरीकों से किए जाने को वाले भुगतान को हतोत्साहित करना चाहिए.

मंत्री ने बैंकों से यह भी कहा कि बैंकों में रुपे काडरें को किसी अन्य कार्ड से कहीं अधिक प्रचारित किया जाना चाहिए.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details