दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए ₹1500 करोड़ का प्रस्ताव - digital payment

वित्त मंत्री ने कहा कि डिजिटल लेनदेन को और बढ़ावा देने के लिए एक प्रस्तावित योजना के लिए 1,500 करोड़ रुपये आवंटित किया है, जो डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करेगा.

डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए 1500 करोड़ का प्रस्ताव
डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए 1500 करोड़ का प्रस्ताव

By

Published : Feb 1, 2021, 3:14 PM IST

Updated : Feb 1, 2021, 5:27 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को अपने बजट भाषण के दौरान डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए 1,500 करोड़ रुपये की योजना का प्रस्ताव रखा.

सीतारमण ने कहा, 'डिजिटल लेनदेन को और बढ़ावा देने के लिए, मैं एक प्रस्तावित योजना के लिए 1,500 करोड़ रुपये प्रदान कर रही हूं, जो डिजिटल भुगतान के तरीके को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करेगी.'

सीतारमण ने यह भी कहा कि सरकार ने नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (एनआरएफ) के लिए तौर-तरीकों पर काम किया है, जिसकी घोषणा 2019 के बजट भाषण में की गई थी.

पांच वर्षों में एनआरएफ परिव्यय (आउटले) 50,000 करोड़ रुपये होगा.

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करेगा कि देश में समग्र अनुसंधान पारिस्थितिकी तंत्र राष्ट्रीय प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ मजबूत हो.

ये भी पढ़ें :टैक्स रिफॉर्म के लिए बड़ा ऐलान, सीनियर सिटीजन को मिलेगी राहत

Last Updated : Feb 1, 2021, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details