नई दिल्ली: सत्रहवीं लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से 26 जुलाई तक आयोजित किया जायेगा. इस दौरान पांच जुलाई को पूर्ण बजट पेश किया जायेगा. केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह जानकारी दी.नरेन्द्र मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में सत्र की तारीखों पर निर्णय लिया गया.
बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में जावड़ेकर ने कहा कि सत्र के पहले दो दिनों तक नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जायेगी जबकि लोकसभा अध्यक्ष को 19 जून को चुना जायेगा.उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति लोकसभा और राज्यसभा दोनों की संयुक्त बैठक को 20 जून को संबोधित करेंगे.