नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख मनजिंदर सिंह सिरसा द्वारा रिटेल दिग्गज अमेजन इंडिया के खिलाफ सिख समुदाय की भावनाओं को 'आहत' करने के लिए एफआईआर दर्ज कराया गया है.
सिरसा का कहना है कि अमेजन की वेबसाइट पर गोल्डन टेंपल की तस्वीरों वाले टॉयलेट सीट कवर और कालीन बिकने का मामला सामने आने के बाद लोगों में गुस्सा है.
ये भी पढ़ें-देश में पिछले 10 साल में माफ हुआ 4.7 लाख करोड़ रुपये का कृषि कर्ज
शिकायतकर्ता का कहना है कि अमेजन अपनी वेबसाइट पर लगातार ऐसे प्रोडक्ट डालती है जिनसे धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं. इससे देश में किसी भी समय सांप्रदायिक तनाव फैल सकता है. इसलिए अमेजन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं बार-बार नहीं हों.
ऐसा पहली बार नहीं है जब अमेजन इस प्रकार के विवादों को लेकर फंसी है. वर्ष 2018 में भी इस प्रकार से ही कंपनी के माध्यम से डोरमैट्स, रग्स और टॉयलेट का सामान बेचा जा रहा था, जिसमें स्वर्ण मंदिर की तस्वीरें बनी हुई थी.
तब भी कई सिख संगठनों ने इस बाबत अपना विरोध दर्ज कराया था और कंपनी से इन उत्पादकों को तुरंत हटाने के लिए कहा था. उन्होंने कहा था कि इस प्रकार की वस्तुएं दुनियाभर के सिख समुदाय की भावनाओं को आहत कर रही हैं.