दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बेंगलुरु की भुगतान कंपनी कैशफ्री ने 3.53 करोड़ डॉलर जुटाए

कैशफ्री एक भुगतान और बैंकिंग प्रौद्योगिकी कंपनी है. यह कंपनियों को ऑनलाइन भुगतान जुटाने तथा भुगतान करने में मदद करती है.

बेंगलुरु की भुगतान कंपनी कैशफ्री ने 3.53 करोड़ डॉलर जुटाए
बेंगलुरु की भुगतान कंपनी कैशफ्री ने 3.53 करोड़ डॉलर जुटाए

By

Published : Nov 24, 2020, 12:48 PM IST

बेंगलुरु:वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी कैशफ्री ने श्रृंखला बी दौर के तहत 3.53 करोड़ डॉलर (करीब 260 करोड़ रुपये) का वित्तपोषण जुटाया है.

कैशफ्री ने मंगलवार को बयान में कहा कि वित्तपोषण के इस दौर की अगुवाई एपिस ग्रोथ फंड-दो ने की. इसमें मौजूदा निवेशक वाई कॉम्बिनेटर ने भी भाग लिया. कैशफ्री एक भुगतान और बैंकिंग प्रौद्योगिकी कंपनी है.

ये भी पढ़ें:सोना का कोरोना कनेक्शन: वैक्सीन की प्रगति से फिर फीकी पड़ी पीली धातु की चमक

यह कंपनियों को ऑनलाइन भुगतान जुटाने तथा भुगतान करने में मदद करती है. कंपनी का गठन आकाश सिन्हा और रीजू दत्ता ने 2015 में किया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details