दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

वित्त मंत्री शुरू करेंगी आयकर दिवस पर करदाता ई-सहायता अभियान - टैक्स

कर अधिकारी रिटर्न की ई-फाइलिंग में करदाताओं की मदद करने के लिए शिविरों का आयोजन करेंगे और उन्हें प्रत्यक्ष कर व्यवस्था में कानून, सॉफ्टवेयर और फॉर्मों के प्रारूप में किए बदलाव के बारे में समझाने की कोशिश करेंगे.

वित्त मंत्री शुरू करेंगी आयकर दिवस पर करदाता ई-सहायता अभियान

By

Published : Jul 23, 2019, 6:04 PM IST

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन 159 वें आयकर दिवस के मौके पर बुधवार को देशभर में करदाता ई - सहायता अभियान शुरू करेंगी. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि यह अभियान केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने तैयार किया है और आयकर विभाग के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में इसे शुरू किया जाएगा.

कर अधिकारी रिटर्न की ई - फाइलिंग में करदाताओं की मदद करने के लिए शिविरों का आयोजन करेंगे और उन्हें प्रत्यक्ष कर व्यवस्था में कानून, सॉफ्टवेयर और फॉर्मों के प्रारूप में किए बदलाव के बारे में समझाने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें-भारत में आरएंडडी पर खर्च पिछले एक दशक में जीडीपी का 0.7 फीसदी रहा

सूत्रों ने कहा कि मुख्य कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित होगा, जिसमें सीतारामन और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर शिरकत करेंगे.
24 जुलाई को आयकर दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि यह कर पहली बार 1860 में इसी दिन शुल्क के रूप लगाया गया था और इसे लगाने का अधिकार उसी वर्ष 24 जुलाई को लागू हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details