नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन 159 वें आयकर दिवस के मौके पर बुधवार को देशभर में करदाता ई - सहायता अभियान शुरू करेंगी. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि यह अभियान केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने तैयार किया है और आयकर विभाग के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में इसे शुरू किया जाएगा.
कर अधिकारी रिटर्न की ई - फाइलिंग में करदाताओं की मदद करने के लिए शिविरों का आयोजन करेंगे और उन्हें प्रत्यक्ष कर व्यवस्था में कानून, सॉफ्टवेयर और फॉर्मों के प्रारूप में किए बदलाव के बारे में समझाने की कोशिश करेंगे.