दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बजट सत्र के बाद इंडिया इंक से मिलेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण - Markets

सीतारमण ने सोमवार को सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक की. इस सप्ताह वह सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) और वाहन क्षेत्रों, उद्योग मंडलों, बाजार, रीयल एस्टेट और घर के खरीदारों के साथ बैठक करेंगी.

बजट सत्र के बाद इंडिया इंक से मिलेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

By

Published : Aug 6, 2019, 1:13 PM IST

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि वह इस सप्ताह विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगी और उनकी मदद के लिए काफी तेजी से कदम उठाएंगी.

सीतारमण ने सोमवार को सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक की. इस सप्ताह वह सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) और वाहन क्षेत्रों, उद्योग मंडलों, बाजार, रीयल एस्टेट और घर के खरीदारों के साथ बैठक करेंगी.

ये भी पढ़ें-कश्मीर में बड़ा निवेश सम्मेलन करवाएगी केंद्र सरकार

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि इन बैठकों के पीछे विचार यह है कि उनकी बात को सुना जाए और उनकी मदद के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं.

वित्त मंत्री का यह बयान इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि प्रमुख संकेतक अर्थव्यवस्था में सुस्ती की ओर इशारा कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष और एशियाई विकास बैंक देश की वृद्धि दर के अनुमान को कम कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details