दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

वित्त मंत्री आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों से मिलेंगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले शनिवार को कहा कि वह सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों से मिलेंगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आरबीआई द्वारा रेपो दर में कमी बैंकों के ग्राहकों तक पहुंचे.

वित्त मंत्री आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों से मिलेंगी

By

Published : Sep 19, 2019, 12:10 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 3:51 AM IST

नई दिल्ली:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के प्रमुखों और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात करेंगी.

यह बैठक बैंकों द्वारा रेपो रेट से जुड़े लोन उत्पादों, ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन ट्रैकिंग और डोरपैप बैंकिंग की शुरुआत के कदमों की समीक्षा करने वाली है.

बैठक नई दिल्ली में दोपहर 2:30 बजे विज्ञान भवन में होने जा रही है.

सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रबंध निदेशक, महाप्रबंधक, कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बैठक में भाग लेने वाले हैं.

ये भी पढ़ें:कैबिनेट ने ई-सिगरेट बैन को दी मंजूरी, नियम तोड़ने पर एक लाख जुर्माना या एक साल जेल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले शनिवार को कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों के प्रमुखों से मिलेंगी कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) बैंकों के ग्राहकों द्वारा रेपो रेट में कमी की जाए.

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अगस्त में 35 आधार अंकों की रेपो दर में कटौती की घोषणा करते हुए कहा कि 75 आधार अंकों में से केवल 29 बिंदुओं में कटौती की गई है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 3:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details