नई दिल्ली:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के प्रमुखों और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात करेंगी.
यह बैठक बैंकों द्वारा रेपो रेट से जुड़े लोन उत्पादों, ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन ट्रैकिंग और डोरपैप बैंकिंग की शुरुआत के कदमों की समीक्षा करने वाली है.
बैठक नई दिल्ली में दोपहर 2:30 बजे विज्ञान भवन में होने जा रही है.
सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रबंध निदेशक, महाप्रबंधक, कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बैठक में भाग लेने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:कैबिनेट ने ई-सिगरेट बैन को दी मंजूरी, नियम तोड़ने पर एक लाख जुर्माना या एक साल जेल
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले शनिवार को कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों के प्रमुखों से मिलेंगी कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) बैंकों के ग्राहकों द्वारा रेपो रेट में कमी की जाए.
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अगस्त में 35 आधार अंकों की रेपो दर में कटौती की घोषणा करते हुए कहा कि 75 आधार अंकों में से केवल 29 बिंदुओं में कटौती की गई है.