वाराणसी:केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज एकदिवसीय वाराणसी के दौरे पर हैं. जहां वह स्थानीय उद्योग और करदाताओं की समस्याओं की जानकारी लेंगी. वित्तमंत्री इन दिनों विभिन्न नगरों का दौरा कर देश की अर्थव्यवस्था की सेहत का जायजा ले रही हैं.
मालूम हो कि वित्तमंत्री ने 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में अर्थव्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की थी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक पांच सितारा होटल में यूपी और उत्तराखंड के इनकम टैक्स एक्साइज और जीएसटी अधिकारियों के अलावा बड़े उद्योगपतियों और व्यापारियों के साथ बैठक कर मंदी को लेकर उड़े हल्ले और इसकी वास्तविकता को जानने की कोशिश करेंगी. जिसके लिए दोपहर लगभग 1:00 बजे के बाद वाराणसी पहुंचेगी और लगभग 3 से 4 घंटे तक कार्यक्रम में शामिल होकर वास्तविकता जानने की कोशिश करेंगी.
ये भी पढ़ें:आर्थिक नरमी 'बहुत चिंताजनक', नये सुधारों की आवश्यकताः राजन
ऑटोमोबाइल और रियल स्टेट समेत देश के विभिन्न क्षेत्र पिछले कुछ महीनों से बुरी तरह प्रभावित है. वाहनों की बिक्री घटने के कारण ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अस्थायी तौर पर उत्पादन रोक दिया है. वहीं, रियल स्टेट कंपनियों के पास इन्वेंटरी भरी पड़ी है.