नई दिल्ली: देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गैस रिसाव की घटना पर दुख जताया.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर कहा कि विशाखापट्टनम में एक पॉलिमर प्लांट से गैस रिसाव की खबर चिंताजनक है. एनडीआरएफ राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर्तव्य निभा रहा है.
ये भी पढ़ें-अमेरिका में अप्रैल में दो करोड़ से अधिक कर्मचारियों की छंटनी
सीतारमण ने कहा, "पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं अस्पताल में भर्ती लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं."
बता दें कि प्रदेश के विशाखापत्तनम में बृहस्पतिवार तड़के एक पॉलिमर संयंत्र से गैस रिसाव के बाद एक बच्चे समेत कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 100 ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अधिकारियों के मुताबिक, गैस रिसाव ने संयंत्र के पांच किलोमीटर के दायरे में स्थित गांवों को प्रभावित किया है.