दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

त्योहारों की पहली बिक्री: अमेजन ने बेचे 750 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन, फ्लिपकार्ट की बिक्री दोगुनी - त्योहारों की पहली बिक्री

अमेजन और फ्लिपकार्ट ने जारी त्योहारी बिक्री में स्मार्टफोन की जबरदस्त बिक्री कर रही हैं. अमेजन का दावा है कि उसने शनिवार को बिक्री शुरू होने के महज 36 घंटे के भीतर 750 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन बेच डाले हैं.

त्योहारों की पहली बिक्री: अमेजन ने बेचे 750 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन, फ्लिपकार्ट की बिक्री दोगुनी

By

Published : Sep 30, 2019, 1:56 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 2:15 PM IST

नई दिल्ली: ऑनलाइन खुदरा कंपनियां अमेजन और फ्लिपकार्ट ने जारी त्योहारी बिक्री में स्मार्टफोन की जबरदस्त बिक्री कर रही हैं. अमेजन का दावा है कि उसने शनिवार को बिक्री शुरू होने के महज 36 घंटे के भीतर 750 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन बेच डाले हैं.

इसी तरह फ्लिपकार्ट का कहना है कि इस साल बिक्री के पहले दिन पिछले साल की तुलना में दो गुना स्मार्टफोन बिके हैं.

हालांकि दोनों कंपनियों ने कुल बिक्री की जानकारी नहीं दी. त्योहारी बिक्री चार अक्टूबर तक चलेगी.

ये भी पढ़ें-शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 227 अंक गिरा, निफ्टी 11,500 अंक के नीचे

ऐसे कयास लगाये जा रहे थे मांग में नरमी चल रही है. हालांकि दोनों कंपनियां शानदार बिक्री को लेकर सकारात्मक हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार, इस त्योहारी बिक्री में ई-वाणिज्य कंपनियां पांच अरब डॉलर तक की बिक्री कर सकती हैं.

Last Updated : Oct 2, 2019, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details