दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अमेरिका में धन प्रेषण पर शुल्क, भारत पर लागू नहीं होगा: गूगल पे - यूपीआई

पिछले सप्ताह गूगल ने घोषणा की थी कि अगले साल एड्राइड और आईओएस पर नए गूगल पे ऐप की पेशकश करेगी और उसके बाद उपयोगकर्ता बेव ब्राउजर के जरिए सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.

अमेरिका में धन प्रेषण पर शुल्क, भारत पर लागू नहीं होगा: गूगल पे
अमेरिका में धन प्रेषण पर शुल्क, भारत पर लागू नहीं होगा: गूगल पे

By

Published : Nov 25, 2020, 3:45 PM IST

नई दिल्ली:गूगल ने बुधवार को स्पष्ट किया कि भारत में उसके भुगतान मंच के जरिए धन प्रेषण के लिए उपयोगकर्ताओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा और यह शुल्क अमेरिका में स्थित उपयोगकर्ताओं के लिए है.

पिछले सप्ताह गूगल ने घोषणा की थी कि अगले साल एड्राइड और आईओएस पर नए गूगल पे ऐप की पेशकश करेगी और उसके बाद उपयोगकर्ता बेव ब्राउजर के जरिए सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक गूगल पे तत्काल धन प्रेषण पर शुल्क भी लगाएगा.

ये भी पढ़ें:अटल पेंशन योजना में 2020-21 में अभी तक 40 लाख से अधिक लोगों का पंजीकरण

गूगल के प्रवक्ता ने कहा, "ये शुल्क खासतौर से अमेरिका के लिए है और यह भारत में गूगल पे या गूगल पे फॉर बिजनेस ऐप पर लागू नहीं होता."

गूगल पे के भारत में सितंबर 2019 तक कुल 6.7 करोड़ उपयोगकर्ता थे और इसके जरिए वार्षिक आधार पर कुल 110 अरब अमेरिकी डॉलर का भुगतान हुआ.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details