नई दिल्ली:केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि अगर खेती को मुनाफे का धंधा बनाना है तो किसानों को परंपरागत खेती के साथ साथ पशुपालन, मछली पालन और मधुमक्खी पालन की तरफ भी बढ़ना पड़ेगा.
कृषि मंत्री ने किसानों से रसायन और उर्वरक का इस्तेमाल कम से कम कर जैविक खादों का उपयोग करने की सलाह दी है. इतना ही नहीं, कृषि मंत्री ने ये भी कहा है कि सिर्फ गेहूँ और धान उगाने से देश का किसान समृद्ध नहीं बन सकता.
दिल्ली के पूसा में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के किसानों के लिये आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान कृषि वैज्ञानिक, किसान, अधिकारियों और छात्रों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज हम सब केमिकल और फर्टिलाइजर के हानिकारक प्रभावों पर बात करते हैं और उनकी बुराइयां भी करते हैं लेकिन जब खेती की बारी आती है तो उसके अत्यधिक इस्तेमाल से भी थकते नहीं हैं.
ये भी पढ़ें:जीएसटी के वार्षिक रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 3 महीने बढ़ी, अंतिम तारीख 30 नवंबर
ऐसी परिस्थिति में कृषि मंत्री ने किसानों से अपील की है कि वो आर्गेनिक खेती की तरफ जाएं. साथ ही आर्गेनिक खेती के लिये कृषि मंत्री ने पशुपालन पर भी जोर देने की बात कही.