नई दिल्ली: पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद प्रधान ने कहा है कि ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एक्सॉन मोबिल कॉरपोरेशन भारत के तेल एवं गैस उत्पादक क्षेत्रों में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है.
एक्सॉन मोबिल ने पिछले साल अक्टूबर में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) के साथ सहमति ज्ञापन (एमओयू) किया था. एमओयू के तहत एक्सॉन ने अपतटीय ब्लॉकों में संसाधनों के विकास के लिए विशेषज्ञता और प्रौद्योगकी की पेशकश की है.
टेक्सास मॉडल के जरिए तेल एवं गैस का उत्पादन बढ़ाना चाहती है सरकार
प्रधान ने बुधवार को स्वराज्य पत्रिका द्वारा आयोजित वेबिनार श्रृंखला 'आत्मनिर्भर भारत का मार्ग' को संबोधित करते हुए कहा कि भारत छोटी और मध्यम आकार की कंपनियों को खोज और उत्पादन में शामिल करने के टेक्सास मॉडल के जरिये घरेलू स्तर पर तेल एवं गैस का उत्पादन बढ़ाना चाहता है.