नई दिल्ली: लंदन में बेखौफ घूमते भगोड़े नीरव मोदी का वीडियो सामने आने के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसका प्रत्यर्पण कराने की कोशिश की जा रही है. मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत सरकार ब्रिटेन से नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की अपील की जा चुकी है.
13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में वांछित भगोड़ा हीरा व्यापारी नीरव मोदी के लंदन में नजर आने के बाद विदेश मंत्रालय (एमईए) ने शनिवार को कहा कि नीरव के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटिश सरकार के पास अनुरोध अभी भी लंबित है. ब्रिटिश समाचार पत्र द टेलीग्राफ के इस दावे के बाद कि नीरव मोदी लंदन में देखा गया है, तुरंत ही भारत सरकार की प्रतिक्रिया आई.
ये भी पढ़ें-लंदन में बेखौफ घूम रहा नीरव मोदी, कांग्रेस ने कसा तंज
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "आप जानते हैं कि हमने ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) से प्राप्त जानकारी के आधार पर अनुरोध किया था. हमने पिछले साल अगस्त में नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन से अनुरोध किया था.
प्रवक्ता ने कहा, "ब्रिटेन ने अभी जवाब नहीं दिया है और वह नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के हमारे अनुरोध पर विचार कर रहा है." उन्होंने कहा कि आज हम टेलीविजन पर जो कुछ भी देखते हैं, उसके बावजूद "स्थिति जस की तस है." उन्होंने कहा कि भारत ने ब्रिटेन से नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध किया था, "जैसा कि यह पता था कि वह ब्रिटेन में है."
उन्होंने कहा, "उसे (नीरव मोदी) ब्रिटेन में देखा गया है, इसका मतलब यह नहीं कि उसे तुरंत भारत वापस लाया जा सकता है, क्योंकि इसकी एक प्रक्रिया है. हमने एक अनुरोध किया है. यह अब ब्रिटिश सरकार के ऊपर है कि वह हमारे अनुरोध पर विचार करे और उसके प्रत्यर्पण की सीबीआई और ईडी की मांग पर जवाब दे."