नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के आर्थिक हालात को लेकर सरकार को घेरते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि देश की अर्थव्यवस्था में लोगों का विश्वास खत्म हो गया है.
उन्होंने आरबीआई के आंकड़ें का हवाला देते हुए ट्वीट किया, "आरबीआई ने देश के असली मूड का खुलासा किया है. लोगों का विश्वास अब तक के सबसे निचले स्तर पर है. भय और असुरक्षा का माहौल भी अपने चरम पर है. अर्थव्यवस्था और नौकरियों के मोर्चे पर और बुरी खबरें आने की उम्मीद है."