दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक अईपीओ लाने के बारे में सितंबर बाद करेगा निर्णय: प्रबंध निदेशक - MD

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक के पॉल ने कहा कि हमारे पास सेबी की मंजूरी है लेकिन हमने यह निर्णय नहीं किया है कि आईपीओ कब लाना है. हम सितंबर बाद मर्चेन्ट बैंकरों के साथ विचार-विमर्श से इस बारे में निर्णय करेंगे.

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक अईपीओ लाने के बारे में सितंबर बाद करेगा निर्णय: प्रबंध निदेशक
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक अईपीओ लाने के बारे में सितंबर बाद करेगा निर्णय: प्रबंध निदेशक

By

Published : Aug 30, 2020, 5:14 PM IST

नई दिल्ली: केरल के ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक ने कहा है कि वह सितंबर के बाद आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के बारे में निर्णय करेगा.

बैंक ने जनवरी में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास विवरण पुस्तिका जमा किया था और मार्च के अंतिम सप्ताह में नियामक से आईपीओ लाने की मंजूरी मिली.

हालांकि कोविड-19 महामारी और उसकी रोकथाम के लिये लॉकडाउन के कारण बैंक आईपीओ नहीं ला सका.

ये भी पढ़ें-मार्केट आउटलुक: जीडीपी सहित कई प्रमुख आर्थिक आंकड़ों से तय होगी शेयर बाजार की चाल

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक के पॉल ने पीटीआई-भाषा से कहा, "हमारे पास सेबी की मंजूरी है लेकिन हमने यह निर्णय नहीं किया है कि आईपीओ कब लाना है. हम सितंबर बाद मर्चेन्ट बैंकरों के साथ विचार-विमर्श से इस बारे में निर्णय करेंगे."

प्रस्तावित अईपीओ के तहत 800 करोड़ रुपये मूल्य के नये शेयर जारी किये जाएंगे जबकि 176.2 करोड़ रुपये तक के शेयर बिक्री पेशकश के लिये रखे जाएंगे.

फिलहाल, प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह के पास बैंक में 77.94 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इसके अलावा सिडबी ट्रस्टी कंपनी लि.-ए/सी समृद्धि फंड के पास बैंक में 12.24 प्रतिशत हिस्सेदारी है. बैंक ने अपना कामकाज मार्च 2017 में शुरू किया था.

उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार 500 करोड़ रुपये से अधिक नेटवर्थ वाले छोटे वित्त बैंकों को कामकाज शुरू करने के तीन साल के भीतर स्वयं को सूचीबद्ध कराना होता है. बैंक की शाखाएं और एटीएम 17 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details