लखीमपुर: नेपाल के भारत से लगे बार्डर पर भारतीय फलों और सब्जियों के ट्रकों को रोक दिया गया है. अचानक लगाई गई इस रोक से भारत के फल और सब्जी कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. भारत नेपाल सीमा पर पड़ने वाले कई नाकों पर भारतीय फल और सब्जी को नेपाल कस्टम अधिकारियों की तरफ से लैब टेस्ट में पास होने के बाद ही नेपाल में एंट्री करने की बात कही जा रही है.
हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है पर भारतीय सब्जी विक्रेता और ट्रांसपोर्ट इससे काफी परेशान है. डीएम खीरी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नेपाल सरकार की तरफ से हमें नहीं मिली है हम पता करते हैं, अगर ऐसा कुछ है तो हम सरकार को अवगत कराएंगे.
लखीमपुर खीरी में गौरीफंटा बॉर्डर, बहराइच में रुपईडीहा बॉर्डर और गोरखपुर में सोनौली बॉर्डर पर भारतीय फल सब्जी से लदे ट्रकों को नेपाल भंसार कार्यालय ने रोक दिया है. दो दिनों से फल सब्जी भरे ट्रक और गाड़ियों के खड़े होने से फल सब्जी विक्रेताओं और निर्यातकों में हड़कंप मचा है.
ये भी पढ़ें:बुलेट ट्रेन के लिए ज्यादातर भूमि का अधिग्रहण दिसंबर तक