बिजनेस डेस्क, ईटीवी भारत:कोरोना ने लोगों के जीवन शैली पर एक व्यापक असर डाला है. अनलॉक की तरफ बढ़ते हुए जहां एक तरफ देश में स्थिति सामान्य हो रही है, वहीं अभी भी लोग सार्वजनिक स्थल और भीड भाड़ भरे स्थानों पर जाने से परहेज कर रहे हैं. इसका एक बड़ा प्रभाव सिनेमा हॉल मालिकों पर पड़ा है. लोग आजकल मॉल में जाकर सिनेमा देखने के बजाए घर पर ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इसका लुत्फ उठा रहे हैं.
कैसा हो अगर आपको घर जैसी सुरक्षा और आराम थियेटर में मिलने लगे तो. जहां आप एक न्यूनतम राशि देकर पूरा थियेटर अपने परिवार के लिए बुक कर पाएं.
कोरोना संकट के बीच दर्शकों को सिनेमा हॉल तक लाने के लिए कंपनियां अब ऐसे ऑफर लेकर आने लगी हैं.
वेव सिनेमा ने ट्वीट कर बताया कि मात्र 2,499 रुपये न्यूनतम देकर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ प्राइवेट सिनेमा का आनंद ले सकते हैं. इसके लिए आप अधिकतम 25 लोगों को ही आमंत्रित कर सकते हैं. गोल्ड या प्लेटिनम सुविधा के लिए पैकेज अलग हो सकते हैं.