दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

दिसंबर के पहले 10 दिन में बिजली की खपत बढ़ी, आर्थिक गतिविधियां हुईं तेज

भारत में बिजली की खपत (India electricity consumption) दिसंबर के पहले 10 दिन में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में करीब 1.3 प्रतिशत बढ़कर 34.23 अरब यूनिट (बीयू) पर पहुंच गई. बिजली मंत्रालय (power ministry) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. विशेषज्ञों का कहना है कि दिसंबर में बिजली की मांग में सुधार (power consumption december first 10 days) की प्रमुख वजह देशभर में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आना है.

electricity consumption file photo
बिजली की खपत कॉन्सेप्ट फोटो

By

Published : Dec 12, 2021, 12:43 PM IST

नई दिल्ली :भारत में मैनुफैक्चरिंग और बिजली से जुड़े प्रकल्पों (electricity related projects) में लगातार काम हो रहे हैं. इनमें बिजली की खपत भी होती है. बिजली मंत्रालय ने बताया है कि दिसंबर के पहले 10 दिन में करीब 1.3 प्रतिशत ज्यादा बिजली की खपत (power consumption december first 10 days) हुई है. दिसंबर, 2020 के पहले 10 दिनों की तुलना में बढ़ी बिजली की खपत दिसंबर, 2021 में 34.23 अरब यूनिट (बीयू) पर पहुंच गई.

देश में बिजली की खपत को लेकर बिजली मंत्रालय (electricity consumption power ministry) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल समान अवधि में बिजली की खपत 33.78 अरब यूनिट रही थी. दिसंबर, 2020 के पूरे महीने में बिजली की खपत 105.62 अरब यूनिट रही थी. वहीं दिसंबर, 2019 में यह 101.08 अरब यूनिट थी.

दिसंबर के पहले 10 दिन में व्यस्त समय में पूरी की गई बिजली की मांग या दिन में बिजली की सबसे अधिक आपूर्ति 169.12 गीगावॉट रही. दिसंबर, 2020 की समान अवधि में यह 165.42 गीगावॉट दर्ज की गई थी. पूरे दिसंबर, 2020 में व्यस्त समय की पूरी की गई बिजली की मांग 182.78 गीगावॉट रही थी, जबकि दिसंबर, 2019 में यह 170.49 गीगावॉट थी.

इस कारण से बढ़ रही बिजली की खपत

भारत में बिजली की खपत (India electricity consumption) बढ़ने के संबंध में विशेषज्ञों का कहना है कि दिसंबर में बिजली की मांग में सुधार (electricity demand in december) हो रहा है. इनका मानना है कि आर्थिक गतिविधियों में तेजी आना भारत में बिजली की खपत बढ़ने (India electricity demand rise) का मुख्य कारण है.

इस साल नवंबर में बिजली की खपत 2.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 99.37 अरब यूनिट रही थी. पिछले साल नवंबर में यह 96.88 अरब यूनिट और नवंबर, 2019 में 93.94 अरब यूनिट थी.

अक्टूबर में बिजली की खपत 3.3 प्रतिशत बढ़कर 112.79 अरब यूनिट पर पहुंची थी, जबकि पिछले साल के समान महीने में यह 109.17 अरब यूनिट रही थी.

इस साल अप्रैल में कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद कई राज्यों ने लॉकडाउन लगाया था जिससे वाणिज्यिक और औद्योगिक बिजली की मांग में गिरावट आई थी. कोविड संक्रमण में कमी आने के बाद धीरे-धीरे ये अंकुश हटाए गए.

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश को 20 प्रतिशत और बिजली की आपूर्ति करेगा भारत

लगातार बढ़ रही बिजली खपत

इस साल मई में बिजली की खपत सालाना आधार पर 6.6 प्रतिशत बढ़कर 108.80 यूनिट पर पहुंची थी. मई, 2020 में यह 102.08 अरब यूनिट रही थी. जून में बिजली की खपत करीब नौ प्रतिशत बढ़कर 114.48 अरब यूनिट रही थी. जून, 2020 में यह 105.08 अरब यूनिट थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details