सैन साल्वाडोर :अल साल्वाडोर (El Salvador) के राष्ट्रपति नायब बुकेले ने बुधवार को घोषणा की कि देश ने बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी (Bitcoin cryptocurrency) को कानूनी निविदा बनाने के बिल को मंजूरी दे दी है.
यह मध्य अमेरिकी देश अब बिटकॉइन को कानूनी निविदा बनाने वाला दुनिया का पहला देश है.
बुकेले (Nayib Bukele) ने ट्वीट किया, 'बिटकॉइन कानून को सल्वाडोरन कांग्रेस में एक सर्वोच्च बहुमत द्वारा अनुमोदित किया गया है. 84 में से 62 वोट! इतिहास!.'
राष्ट्रपति ने कहा था, 'अल्पावधि में यह रोजगार पैदा करेगा और औपचारिक अर्थव्यवस्था से बाहर हजारों लोगों को वित्तीय समावेशन प्रदान करने में मदद करेगा.'
ये भी पढ़ें :बारबरा ने खोली मेहुल चोकसी की पोल, किया चौंकाने वाला खुलासा