नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया कि बैंकिंग व्यवस्था को साफ-सुथरा करने के प्रयास के चलते उर्जित पटेल को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर पद से हटना पड़ा.
उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, "बैंकिंग व्यवस्था की सफाई के प्रयास के चलते उनको पद से हटना पड़ा. ऐसा क्यों है? प्रधानमंत्री नहीं चाहते थे कि वह कर्ज की अदायगी न करने वालों पर हाथ डालें."
ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री बुधवार को करेंगे बैंक, एनबीएफसी प्रमुखों के साथ बैठक