नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि रबी फसलों की खरीद सुनिश्चित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें प्रयास कर रही हैं और आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई चेन की बाधाओं को दूर करने की लगातार कोशिश की जा रही है. प्रधानमंत्री कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के मसले को लेकर देशवासियों को संबोधित कर रहे थे.
कोरोना की कड़ी को तोड़ने में प्रभावी कदम के तौर पर किए गए 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री ने देशवासियों से तीन मई तक लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.