दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ईईएसएल नोएडा में लगाएगी 100 चार्जिंग स्टेशन - ईईएसएल

ईईएसएल ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने और नोएडा में करीब 100 सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिये न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के साथ समझौता किया है.

ईईएसएल नोएडा में लगाएगी 100 चार्जिंग स्टेशन

By

Published : Jul 25, 2019, 9:04 PM IST

नई दिल्ली:सार्वजनिक क्षेत्र की ईईएसएल ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने और नोएडा में करीब 100 चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिये न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (नोएडा) के साथ समझौता किया है. कंपनी ने गुरुवार को यह जानकरी दी.

बिजली मंत्रालय के अधीन आने वाली ऊर्जा दक्षता सेवा लि. (ईईएसएल) ने बयान में कहा, "ईईएसएल ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने और नोएडा में करीब 100 सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिये न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के साथ समझौता किया है. इस समझौते से इलेक्ट्रिक वाहन से संबंधित ढांचागत सुविधा मजबूत होगी और इलेक्ट्रिक वाहन अपनाये जाने में गति आएगी."

एडा के चेयरमैन आलोक टंडन ने कहा कि चार्जिंग स्टेशन लगने से शहर में इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने के लिये लोग आगे आएंगे.

ये भी पढ़ें:एसोचैम की पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग

"इस भागीदारी के साथ शहर में लोगों के बीच ईवी के लिये आकर्षण बढ़ेगा. हम नोएडा को स्वच्छ, हरित और अधिक टिकाऊ बनाने के लिये प्रयास कर रहे हैं,"

ABOUT THE AUTHOR

...view details