नई दिल्ली:सार्वजनिक क्षेत्र की ईईएसएल ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने और नोएडा में करीब 100 चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिये न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (नोएडा) के साथ समझौता किया है. कंपनी ने गुरुवार को यह जानकरी दी.
बिजली मंत्रालय के अधीन आने वाली ऊर्जा दक्षता सेवा लि. (ईईएसएल) ने बयान में कहा, "ईईएसएल ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने और नोएडा में करीब 100 सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिये न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के साथ समझौता किया है. इस समझौते से इलेक्ट्रिक वाहन से संबंधित ढांचागत सुविधा मजबूत होगी और इलेक्ट्रिक वाहन अपनाये जाने में गति आएगी."