नई दिल्ली:आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर आईसीआईसीआई-वीडियोकॉन बैंक कर्ज धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए. ईडी ने दोनों से 9 घंटे तक पूछताछ की.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कोचर और उनके पति सोमवार को ईडी के खान मार्केट स्थित दफ्तर पहुंचे. उन्हें 11 बजे ईडी के समक्ष पेश होना था. हालांकि, दोनों निर्धारित समय से कुछ समय पहले ही पहुंच गए. उन्हें रात आठ बजे वहां से जाने की अनुमति मिली.
हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका है कि ईडी ने दोनों से किस तरह के सवाल किये. सूत्रों का कहना है कि दोनों को मामले की जांच आगे बढ़ाने में जांच अधिकारी का सहयोग करने के लिये बुलाया गया. उन्होंने कहा कि दोनों के बयान धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किये गये. दोनों से मंगलवार को भी पूछताछ होने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें:विकासशील देशों को डब्ल्यूटीओ में मिलने वाले छूट पर सवाल विभेदकारी: प्रभु
उन्होंने कहा कि चंदा कोचर को इस महीने की शुरुआत में जांच एजेंसी के सामने पेश होना था लेकिन कोचर ने समय बढ़ाने की मांग की थी. जिसे बढ़ाने की मंजूरी दे दी गई थी.
ईडी ने दीपक कोचर के भाई राजीव कोचर से इस मामले में कई बार पूछताछ की है.
सूत्रों ने कहा कि राजीव कोचर सिंगापुर की कंपनी एविस्टा एडवाइजरी के संस्थापक हैं और सीबीआई ने ऋण के पुनर्गठन में उनकी कंपनी की भूमिका के बारे में उनसे पूछताछ की थी.