हैदराबाद: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में मंगलवार को जीवीके ग्रुप के खिलाफ हैदराबाद में तलाशी ली है. ईडी की टीमें मुंबई और अन्य जगहों के अलावा, हैदराबाद में तीन स्थानों पर तलाशी ले रही हैं.
ईडी ने मुंबई हवाईअड्डे के संचालन में 705 करोड़ रुपये की कथित अनियमितताओं की जांच के लिए 12 जुलाई को जीवीके समूह, एमआईएएल और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग (धन शोधन) का मामला दर्ज किया था.
इस महीने की शुरआत में सीबीआई ने मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हावईअड्डे के रखरखाव, संचालन मामले में 705 करोड़ रुपये की अनयिमितता के संबंध में जीवीके के खिलाफ मामला दर्ज किया था.