दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ईडी ने हैदराबाद में जीवीके ग्रुप के यहां तलाशी ली

ईडी ने मुंबई हवाईअड्डे के संचालन में 705 करोड़ रुपये की कथित अनियमितताओं की जांच के लिए 12 जुलाई को जीवीके समूह, एमआईएएल और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग (धन शोधन) का मामला दर्ज किया था.

ईडी ने हैदराबाद में जीवीके ग्रुप के यहां तलाशी ली
ईडी ने हैदराबाद में जीवीके ग्रुप के यहां तलाशी ली

By

Published : Jul 28, 2020, 6:55 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 7:41 PM IST

हैदराबाद: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में मंगलवार को जीवीके ग्रुप के खिलाफ हैदराबाद में तलाशी ली है. ईडी की टीमें मुंबई और अन्य जगहों के अलावा, हैदराबाद में तीन स्थानों पर तलाशी ले रही हैं.

ईडी ने मुंबई हवाईअड्डे के संचालन में 705 करोड़ रुपये की कथित अनियमितताओं की जांच के लिए 12 जुलाई को जीवीके समूह, एमआईएएल और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग (धन शोधन) का मामला दर्ज किया था.

इस महीने की शुरआत में सीबीआई ने मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हावईअड्डे के रखरखाव, संचालन मामले में 705 करोड़ रुपये की अनयिमितता के संबंध में जीवीके के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

ये भी पढ़ें:गूगल के ज्यादातर कर्मचारी जुलाई 2021 तक घर से ही करेंगे काम

इसने जीवीके होल्डिंग्स, इसके संस्थापक गणपति वेंकट कृष्णा रेड्डी, उनके बेटे व एमआईएएल के प्रबंध निदेशक वेंकट संजय रेड्डी सहित आठ अन्य व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था.

एमआईएएल अन्य निवेशकों के अलावा जीवीके एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड और एएआई के बीच सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत एक संयुक्त उद्यम है.

(आईएएनएस)

Last Updated : Jul 28, 2020, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details