दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ईडी नीरव मोदी, चोकसी के 1,350 करोड़ रुपये के हीरे, मोती हांगकांग से वापस लाई

ईडी इन दोनों व्यवसायियों से मुंबई में पीएनबी की एक शाखा में दो अरब अमेरिकी डॉलर की कथित बैंक धोखाधड़ी के सिलसिले में धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जांच कर रही है.

ईडी ने हांगकांग से वापस लाए नीरव मोदी और चोकसी की फर्मों के 1,350 करोड़ रुपये के पॉलिश हीरे, मोती
ईडी ने हांगकांग से वापस लाए नीरव मोदी और चोकसी की फर्मों के 1,350 करोड़ रुपये के पॉलिश हीरे, मोती

By

Published : Jun 10, 2020, 7:19 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 8:19 PM IST

नई दिल्ली: नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बुधवार को नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से संबंधित फर्मों के 1,350 करोड़ रुपये मूल्य के 2,300 किलोग्राम से अधिक तराशे हुए हीरे और मोती हांगकांग से वापस लेकर आया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि मुंबई में उतरने वाली 108 खेपों में से 32 नीरव मोदी द्वारा "नियंत्रित" विदेश संस्थाओं से संबंधित हैं जबकि बाकी मेहुल चोकसी की फर्मों से हैं.

ईडी इन दोनों व्यवसायियों से मुंबई में पीएनबी की एक शाखा में दो अरब अमेरिकी डॉलर की कथित बैंक धोखाधड़ी के सिलसिले में धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मेदांता अस्पताल के एमडी नरेश त्रेहन के खिलाफ केस दर्ज

एजेंसी ने बताया कि इन कीमती सामानों में पॉलिश किये गये हीरे, मोती और चांदी के आभूषण शामिल हैं और इनकी कीमत 1,350 करोड़ रुपये है.

उसने बताया कि ईडी ने इन कीमती सामानों को वापस लाने के लिए हांगकांग में अधिकारियों के साथ "सभी कानूनी औपचारिकताओं" को पूरा किया.

एजेंसी ने बताया कि इन सामानों को अब पीएमएलए के तहत औपचारिक रूप से जब्त कर लिया जाएगा.

(पीटीआई)

Last Updated : Jun 10, 2020, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details