नई दिल्ली : आर्थिक सर्वेक्षण में दूरसंचार क्षेत्र (economic survey telecom) के सुधार और 4जी प्रसार को बढ़ावा देने की बात कही गई है. इकोनॉमिक सर्वे में कहा गया है कि 5जी नेटवर्क में निवेश के लिए सरकार सक्षम माहौल बनाने के लिए तैयार हैं. वित्त वर्ष 2021-22 के आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है, कोरोना महामारी (COVID-19) की चुनौतियों का सामना करने में दूरसंचार क्षेत्र ने 'उत्कृष्ट प्रदर्शन' किया है.
वित्त मंत्रालय ने कहा है कि दूरसंचार क्षेत्र के शानदार प्रदर्शन के मद्देनजर ऑनलाइन शिक्षा और घर से काम करने जैसी गतिविधियां बढ़ी हैं. सरकार के मुताबिक ऑनलाइन गतिविधियों के बढ़ने के कारण डेटा की खपत में भारी वृद्धि हुई है. आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि दूरसंचार क्षेत्र में किए गए सुधार उपायों से ब्रॉडबैंड और दूरसंचार कनेक्टिविटी के प्रसार और पैठ को बढ़ावा मिलेगा.
बजट सत्र के पहले दिन संसद (parliament budget session) में पेश आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि दूरसंचार क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विस्तार के अलावा, सुधार लाने के लिए कई उपाय किए गए हैं. वित्त मंत्रालय ने भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में संरचनात्मक और प्रक्रियात्मक सुधारों को रेखांकित किया है.