नई दिल्ली:पंजाब नेशनल बैंक को राहत देते हुए डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल (डीआरटी), पुणे ने फरार डायमंड व्यापारी नीरव मोदी और उसकी समूह की कंपनियों को पीएनबी और अन्य को 7,200 करोड़ रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया है.
डीआरटी का अंतिम आदेश जुलाई 2018 में पीएनबी द्वारा दायर याचिका पर आया था, जिसमें मोदी से 7,000 करोड़ रुपये के अपने बकाया की वसूली की मांग की गई थी.
बैंकों के एक संघ ने, जिसने डायमंड व्यापारी को 200 करोड़ रुपये दिए थे, बाद में एक अलग आवेदन दायर किया.