दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सरकार ने दूरसंचार कंपनियों के लिए बैंक गारंटी जरूरतों को 80 प्रतिशत घटाया - दूरसंचार कंपनियों के लिए बैंक गारंटी जरूरतों

दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार कंपनियों के लिए प्रदर्शन और वित्तीय बैंक गारंटी जरूरत को 80 प्रतिशत घटा दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

TELECOM
TELECOM

By

Published : Oct 6, 2021, 7:54 PM IST

नई दिल्ली : दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार कंपनियों के लिए प्रदर्शन और वित्तीय बैंक गारंटी जरूरत को 80 प्रतिशत घटा दिया है. इस संदर्भ में बुधवार को लाइसेंस संशोधन नोट जारी किया गया.

संशोधित नियमों के तहत दूरसंचार कंपनियों को अनुबंध या बाध्यता के तहत क्षेत्र में प्रदर्शन को लेकर दूरसंचार लाइसेंस के लिए प्रत्येक सेवा क्षेत्र पर 44 करोड़ रुपये तक की गारंटी देनी होगी. जबकि पुराने नियम के तहत यह गारंटी 220 करोड़ रुपये थी.

इसी प्रकार, दूरसंचार परिचालकों को अब प्रति सर्किल अधिकतम 8.8 करोड़ रुपये की गारंटी देनी होगी जो पहले 44 करोड़ रुपये थी.

लाइसेंस संशोधन नोट के अनुसार नये नियम उन मामलों में लागू नहीं होंगे जहां बैंक गारंटी अदालत के आदेश के कारण दी गयी है या कानूनी विवाद के अधीन है.

पढ़ें :-डॉट ने एयरटेल, वीआईएल पर लगाया जुर्माना, जानिए क्या है मामला

यह नियम उन दूरसंचार परिचालकों पर भी लागू नहीं होगा, जो फिलहाल परिसमापन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं.

सरकार के इस कदम से दूरसंचार परिचालकों के पास वह नकदी बढ़ेगी, जो उन्होंने बैंक गारंटी के तौर पर बैंकों में जमा की है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details