दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

डाक विभाग को 25 करोड़ बचत खाते खोलने का लक्ष्य लेकर चलना चाहिए - संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने कहा कि 130 करोड़ की आबादी पर 3.05 करोड़ बीमा खातें स्वीकार्य नहीं है.

डाक विभाग को 25 करोड़ बचत खाते खोलने का लक्ष्य लेकर चलना चाहिए

By

Published : Oct 15, 2019, 9:20 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 3:16 PM IST

नई दिल्ली: संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि डाक विभाग को आने वाले वर्षों में डाक बचत खातों की संख्या मौजूदा 17 करोड़ से बढ़ाकर 25 करोड़ पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि साथ ही उसे भारतीय डाक भुगतान बैंक से जोड़ने का प्रयास करना चाहिए.

यहां राष्ट्रीय डाक सप्ताह समारोह में मंत्री ने डाक विभाग से डाक बीमा खाता बढ़ाने का भी आग्रह किया.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने कहा कि 130 करोड़ की आबादी पर 3.05 करोड़ बीमा खातें स्वीकार्य नहीं है.

प्रसाद ने डाक विभाग से वैश्विक कंपनियों के साथ भागीदारी करने का भी आग्रह किया और अगर कोई प्रशासनिक मुद्दे हैं, उसका सौहार्दपूर्ण तरीके से समाधान होना चाहिए.

ये भी पढ़ें:दूसरे नेटवर्क की काल जोड़ने के शुल्क की समीक्षा ग्राहकों और कुशल नेटवर्कों के प्रतिकूल: जियो

उन्होंने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच अनौपचारिक सफल सम्मेलन की पृष्ठभूमि में महाबलीपुरम के ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए उस पर विशेष डाक टिकट तैयार करने पर काम करने को कहा.

Last Updated : Oct 16, 2019, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details