दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सरकार ने विमानन कंपनियों से कहा, बाजार बिगाड़ने वाला किराया वसूलने से बचें - नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरोला

नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने कहा कि विमानन कंपनियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.

सरकार ने विमानन कंपनियों से कहा, बाजार बिगाड़ने वाला किराया वसूलने से बचें

By

Published : Apr 19, 2019, 3:23 PM IST

नई दिल्ली: नागर विमानन मंत्रालय ने टिकटों का दाम बढ़ने के बीच बृहस्पतिवार को विमानन कंपनियों को कीमतें किफायती रखने तथा बाजार बिगाड़ने वाले रवैये से बचने के लिये कहा.

नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने कहा कि विमानन कंपनियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें-ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बाधाओं से उबरना अभी बाकी : रिपोर्ट

मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को विमानन कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में यह कहा. कंपनियों से कहा गया है कि वह बाजार बिगाड़ू मूल्य गतिविधियों से बचें और विमान यात्रा टिकटों के दाम यात्रियों की पहुंच के दायरे में रखें.

उल्लेखनीय है कि जेट एयरवेज की उड़ानें बंद होने से विमान किराये में तेजी देखने को मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details