दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

आप हमें निराश नहीं करेंगे : नए आयकर पोर्टल में तकनीकी खामियों को लेकर इंफोसिस से वित्त मंत्री - नंदन नीलेकणी

इन्फोसिस को 2019 में अगली पीढ़ी की आयकर फाइलिंग प्रणाली तैयार करने का अनुबंध दिया गया था. इसका मकसद रिटर्न की प्रसंस्करण प्रक्रिया में लगने वाले 63 दिन के समय को कम कर एक दिन करने और 'रिफंड' प्रकिया को तेज करना है.

आप हमें निराश नहीं करेंगे : नए आयकर पोर्टल में तकनीकी खामियों को लेकर इंफोसिस से वित्त मंत्री
आप हमें निराश नहीं करेंगे : नए आयकर पोर्टल में तकनीकी खामियों को लेकर इंफोसिस से वित्त मंत्री

By

Published : Jun 8, 2021, 5:56 PM IST

नई दिल्ली :वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को इन्फोसिस और उसके चेयरमैन नंदन निलेकणि से आयकर विभाग की नई ई-फाइलिंग वेबसाइट में आ रही तकनीकी खामियों को दूर करने को कहा. ट्विटर पर भारी संख्या में उपयोगकर्ताओं की शिकायतों के बाद वित्त मंत्री ने यह कदम उठाया.

इन्फोसिस को 2019 में अगली पीढ़ी की आयकर फाइलिंग प्रणाली तैयार करने का अनुबंध दिया गया था. इसका मकसद रिटर्न की प्रसंस्करण प्रक्रिया में लगने वाले 63 दिन के समय को कम कर एक दिन करने और 'रिफंड' प्रकिया को तेज करना है. पोर्टल सोमवार शाम चालू हो गया.

वित्त मंत्री ने मंगलवार सुबह ट्विटर के जरिये नये पोर्टल... डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इंकमटैक्स.जीओवी.इन (www.incometax.gov.in) शुरू होने की घोषणा करते हुये कहा, 'अनुपालन अनुभव को करदाताओं के और अनुकूल बनाने के लिये एक महत्वपूर्ण कदम.'

पोर्टल सोमवार रात 8.45 बजे परिचालन में आ गया.

लेकिन कुछ ही समय बाद उनके ट्विटर टाइमलाइन पर उपयोगकर्ताओं की कई शिकायतें आ गयीं.

ये भी पढ़ें :मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने लंबित चुनाव सुधारों को लेकर कानून मंत्री को लिखा पत्र

बाद में सीतारमण ने ट्विटर पर लिखा, 'मैंने अपने टाइमलाइन पर तकनीकी खामियों के बारे में शिकायतें देखी हैं. उम्मीद है कि इन्फोसिस और नंदन निलेकणि प्रदान की जा रही सेवा की गुणवत्ता में हमारे करदाताओं को निराश नहीं करेंगे.'

उन्होंने एक उपयोगकर्ता के ट्वीट का हवाला देते हुए लिखा, 'करदाताओं के लिये अनुपालन में सुगमता हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. उपयोगकर्ता ने अपने ट्वीट में नये ई-फाइलिंग पोर्टल पर 'लॉग इन' में दिक्कत होने की शिकायत की थी.'

उल्लेखनीय है कि इन्फोसिस ने जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) पोर्टल भी तैयार किया था. इसका उपयोग जीएसटी भुगतान और रिटर्न फाइलिंग में किया जाता है. प्रमुख आईटी कंपनी को जीएसटीएन पोर्टल को लेकर भी करदाताओं की आलोचना का सामना करना पड़ा था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details