मुंबई: घरेलू क्षेत्र में विमान यात्रियों की संख्या फरवरी माह में दहाई अंक की वृद्धि आंकड़ो से नीचे खिसक गई. फरवरी माह में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या की वृद्धि 5.62 प्रतिशत रही. यह वृद्धि पिछले 53 महीने में सबसे कम रही.
विमानन क्षेत्र के नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार फरवरी में विमानन कंपनियों ने कुल 1.13 करोड़ यात्रियों को हवाई यात्रा कराई जबकि एक साल पहले इसी माह में यह संख्या एक करोड 07 लाख 40 हजार रही.
ये भी पढ़ें-इंस्टाग्राम ने भी ई-कॉमर्स की तरफ बढ़ाये कदम
घरेलू विमान यात्रियों की वृद्धि फरवरी में 5.6 प्रतिशत रही, वृद्धि दर 53 माह के निचले स्तर पर - विमानन क्षेत्र के नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय
विमान यात्रियों के मामले में इससे पहले इतनी कम वृद्धि जुलाई 2014 में दर्ज की गई थी. उस समय विमान यात्रियों की संख्या में 7.19 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई थी. अगस्त 2014 में यात्रियों की वृद्धि संख्या 8 प्रतिशत रही थी.
घरेलू विमान यात्रियों की वृद्धि फरवरी में 5.6 प्रतिशत रही, वृद्धि दर 53 माह के निचले स्तर पर
विमान यात्रियों के मामले में इससे पहले इतनी कम वृद्धि जुलाई 2014 में दर्ज की गई थी. उस समय विमान यात्रियों की संख्या में 7.19 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई थी. अगस्त 2014 में यात्रियों की वृद्धि संख्या 8 प्रतिशत रही थी.
सितंबर 2014 के बाद से घरेलू विमान यात्रियों की संख्या लगातार दहाई अंक में बढ़ रही है. इसके बाद जनवरी 2019 में यह वृद्धि 9.1 प्रतिशत रही. विमानन कंपनियों विशेषकर जेट एयरवेज में कर्ज संकट के चलते अफरा तफरी की स्थिति रही. पायलटों की भी कमी महसूस की गई.
(भाषा)
Last Updated : Mar 21, 2019, 12:02 AM IST