दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

घरेलू हवाई यातायात में जून में 7.9 प्रतिशत की वृद्धि: आईएटीए - Domestic Air Traffic

अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात संघ (आईएटीए) के अनुसार जून 2018 के मूकाबले चालू वर्ष में वैश्विक हवाई यातायात जून में पांच प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है. अंतराष्ट्रीय स्तर पर यात्रियों की मांग जून में 5.4 प्रतिशत बढ़ी है. यह मई की 4.6 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि से बेहतर स्थिति है.

घरेलू हवाई यातायात में जून में 7.9 प्रतिशत की वृद्धि: आईएटीए

By

Published : Aug 9, 2019, 12:32 PM IST

मुंबई: घरेलू हवाई यातायात में जून में सालाना आधार पर 7.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है. जबकि इस दौरान सात प्रमुख घरेलू हवाई यातायात बाजारों में सालाना आधार पर औसत मांग घटकर 4.4 प्रतिशत रही जो जून 2018 में 4.7 प्रतिशत थी.

अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात संघ (आईएटीए) के अनुसार जून 2018 के मूकाबले चालू वर्ष में वैश्विक हवाई यातायात जून में पांच प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है.

ये भी पढ़ें-अनंतपुर में एसयूवी किआ सेल्टोस का आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री ने किया अनावरण

अंतराष्ट्रीय स्तर पर यात्रियों की मांग जून में 5.4 प्रतिशत बढ़ी है. यह मई की 4.6 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि से बेहतर स्थिति है.

दुनिया के सभी क्षेत्रों में हवाई यातायात में वृद्धि देखी गयी है.

आईएटीए ने कहा कि जेट एयरवेज के बंद होने के बाद भारतीय घरेलू विमानन बाजार का सुधरना जारी है. जून में सालाना आधार पर 7.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है.

जेट एयरवेज ने नकदी संकट के चलते 17 अप्रैल को अपना परिचालन बंद कर दिया था. वर्तमान में कंपनी राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण की मुंबई शाखा में दिवाला प्रक्रिया का सामना कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details