ऑरलैंडो: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के साथ ही लोगों की नौकरी पर संकट गहराता जा रहा है. इसी कड़ी में वॉल्ट डिजनी वर्ल्ड ने बताया कि वह अपने 11,000 से अधिक संघीकृत श्रमिकों की छंटनी की योजना बना रहा है. इसके साथ ही फ्लोरिडा रिजॉर्ट में कोरोना की वजह से वौकरी गंवाने वालों की संख्या लगभग 18,000 हो जाएगी.
डिज्नी वर्ल्ड ने गुरुवार को राज्य और स्थानीय नेताओं को लिखे एक पत्र में कहा कि 11,350 संघ कार्यकर्ताओं (ज्यादातर अंशकालिक) को वर्ष के अंत तक सेवामुक्त कर दिया जाएगा.
कंपनी के अधिकारियों ने पहले बताया था कि फ्लोरिडा में और 6,400 गैर-संघीय डिज्नी कर्मचारी अपनी नौकरी खो देंगे.
एक्टर्स इक्विटी एसोसिएशन, जो कि श्रम संघ कलाकारों का प्रतिनिधित्व करता है, के अनुसार इस सप्ताह के शुरू में 720 डिज्नी वर्ल्ड के अभिनेताओं और गायकों को नौकरी से निकाल दिया गया था, क्योंकि फ्लोरिडा के रिसॉर्ट में कई लाइव मनोरंजन शो बंद कर दिए गए हैं.