बीजिंग:सुबह-सुबह लोगों की भीड़ दुकानों में घुस कर पागलपन में खरीददारी करने लगती, यह दृश्य पिछले कई वर्षों में अमेरिका में 'ब्लैक फ्राइडे' शॉपिंग डे पर आम होता था. लेकिन इस साल ऐसा कुछ भी नजर नहीं आया.
वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमोत्तर वाशिंगटन में स्थित एक वॉलमार्ट सुपर मार्केट में ब्लैक फ्राइडे के दिन ग्राहकों की संख्या बहुत कम थी. मात्र कुछ लोग खरीददारी करते दिखे. वहीं वॉलमार्ट से कुछ किलोमीटर दूर स्थित मेसी डिपार्टमेंट स्टोर में भी ऐसी स्थिति देखने को मिली. यहां तक कि दुकान में कर्मचारियों की संख्या ग्राहकों से अधिक रही.
ग्राहकों की संख्या में आई 48 फीसदी की कमी
अमेरिकी खुदरा विश्लेषण एजेंसी रिटेल नेक्स्ट द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस वर्ष ब्लैक फ्राइडे को ऑफलाइन ग्राहकों की संख्या गत वर्ष की तुलना में 48 प्रतिशत कम हुई, जबकि बिक्री रकम में 30 प्रतिशत की गिरावट आई.
एक अन्य विश्लेषण संस्था सेंसोरमेटिक सॉल्युशन्स के प्रारंभिक आंकड़ों से पता चला है कि अमेरिका में वास्तिवक दुकानों और डिपार्टमेंट स्टोरों में ग्राहकों की संख्या 52 फीसदी कम रही. ऐसी स्थिति में देखा जाए, तो अमेरिका में दुकानों की ब्लैक फ्राइडे पर बड़ा लाभ हासिल करने की आशा पूरी नहीं हो सकी. आखिरकार ऐसा क्यों हुआ?
कोविड 19 का रहा प्रभाव
इसका सबसे प्रत्यक्ष कारण महामारी का बार-बार प्रकोप माना जा रहा है. सेंसोरमेटिक सॉल्युशन्स के विश्लेषक ब्रायन फील्ड के मुताबिक, कोविड-19 महामारी और सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) कायम रखने के नियम से अमेरिकी लोग सिर्फ ब्लैक फ्राइडे पर खरीदारी कर सीधे घर वापस लौटे. यह ग्राहकों की संख्या में बड़ी गिरावट का मुख्य कारण रहा.
इसके अलावा, कुछ ग्राहकों ने ऑनलाइन खरीददारी की. एडोबी एनालिटिक्स के अनुसार, अमेरिका में अग्रणी 100 ई-कॉमर्स वेबसाइटों में 80 के बिक्री डेटा से पता चला है कि ब्लैक फ्राइडे को उनकी ऑनलाइन बिक्री 9 अरब डॉलर तक पहुंची, जो गत वर्ष की तुलना में 22 प्रतिशत ज्यादा है. यह भी उनके दुकानों में शॉपिंग के लिए न जाने का एक कारण रहा.