दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कॉमेडियन कपिल शर्मा से फर्जीवाडे़ मामले में दिलीप छाबड़िया की बहन गिरफ्तार

कॉमेडियन कपिल शर्मा से 2017 में किए एक फर्जीवाड़े के मामले में मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया की बहन को मुंबई पुलिस की सीआईयू ईकाई ने गिरफ्तार कर लिया है.

कॉमेडियन कपिल शर्मा से फर्जीवाडे़ के मामले में दिलीप छाबड़िया की बहन गिरफ्तार
कॉमेडियन कपिल शर्मा से फर्जीवाडे़ के मामले में दिलीप छाबड़िया की बहन गिरफ्तार

By

Published : Jan 28, 2021, 4:10 PM IST

मुंबई :100 करोड़ रुपए के कार लोन घोटाले के मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया के सिलसिले में उनकी बहन कंचन और दिलीप छाबड़िया डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड की वरिष्ठ सेल्स एक्जीक्यूटिव नेहल बजाज को मुंबई पुलिस की सीआईयू ईकाई ने गिरफ्तार कर लिया है.

उन्हें कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ 5 करोड़ 70 लाख रुपये के घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है.

2017 में, कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एक वैनिटी वैन बनाने के लिए दिलीप छाबड़िया को 5 करोड़ 30 लाख रुपये का भुगतान किया.

कपिल शर्मा ने दिलीप से इस बारे में पूछा, दिलीप छाबड़िया ने कपिल शर्मा से कहा था कि वह 2018 में जीएसटी के कारण 40 लाख रुपये का भुगतान करने के बाद जल्द से जल्द कार बनाएंगे.

कपिल शर्मा ने अपने निर्देशानुसार दिलीप को 40 लाख रुपये का भुगतान किया था. हालांकि, कपिल शर्मा ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई क्योंकि उन्हें उनकी वैन नहीं मिली थी.

बता दें कि, मशहूर कार डिजाइनर और डीसी डिजाइन के मालिक दिलीप छाबड़िया को मुंबई क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी के मामले में 29 दिसबंर को गिरफ्तार किया था. छाबड़िया के खिलाफ धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120 (बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें :छाबरिया मामला : कपिल शर्मा ने पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया

इसी मामले में, हास्य कलाकार कपिल शर्मा ने कार डिजाइनर दिलीप छाबरिया के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में 7 जनवरी को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details