दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

डीजीसीए ने सुरक्षा उल्लंघन के मामले में 'एयर एशिया इंडिया' के दो वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित किया - dgca-suspends-airasia-india-top-officials-over-safety-violations

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारी ने कहा, "हमने एयर एशिया इंडिया के दो वरिष्ठ अधिकारियों- परिचालन प्रमुख मनीष उप्पल और उड़ान सुरक्षा प्रमुख मुकेश नेमा को जून में कारण बताओ नोटिस जारी किया था. अब उन्हें तीन महीने के लिए निलंबित करने का निर्णय लिया गया है."

डीजीसीए ने सुरक्षा उल्लंघन के मामले में 'एयर एशिया इंडिया' के दो वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित किया
डीजीसीए ने सुरक्षा उल्लंघन के मामले में 'एयर एशिया इंडिया' के दो वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित किया

By

Published : Aug 11, 2020, 1:33 PM IST

नई दिल्ली: विमानन नियामक डीजीसीए ने "सुरक्षा उल्लंघन" के मामले में 'एयर एशिया इंडिया' के दो वरिष्ठ अधिकारियों को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि उन्हें करीब एक सप्ताह पहले निलंबित किया गया. 'एयर एशिया इंडिया' के एक पूर्व पायलट ने इस साल जून में एयरलाइन पर सुरक्षा मानदंडों के उल्लंघन का आरोप लगाया था. पायलट एक मशहूर यूट्यूबर भी हैं और उनका 'फ्लाइंग बीस्ट' नाम से यूट्यूब पर एक चैनल है.

ये भी पढ़ें-गोएयर को दैनिक भुगतान कर हवाईअड्डों से उड़ान परिचालन करने का निर्देश: एएआई

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारी ने कहा, "हमने एयर एशिया इंडिया के दो वरिष्ठ अधिकारियों - परिचालन प्रमुख मनीष उप्पल और उड़ान सुरक्षा प्रमुख मुकेश नेमा को जून में कारण बताओ नोटिस जारी किया था. अब उन्हें तीन महीने के लिए निलंबित करने का निर्णय लिया गया है."

मशहूर यूट्यूबर कैप्टन गौरव तनेजा ने 14 जून को ट्वीट कर बताया था कि "एक विमान के सुरक्षित संचालन और उसके यात्रियों के लिए आवाज उठाने के कारण" उन्हें निलंबित कर दिया गया है. 15 जून को उन्होंने एक अन्य वीडियो में "मुझे पायलट की नौकरी से निलंबित किए जाने के पीछे के कारण" नाम से एक वीडियो यूट्यूब पर डाला था.

तनेजा ने वीडियो में आरोप लगाया था कि एयरलाइन उनके पायालटों से ईंधन बचाने के लिए 98 प्रतिशत लैंडिंग 'फ्लैप 3' मोड में करने को कहती है. उन्होंने कहा कि ऐसा ना करने पर एयरलाइन इसे अपनी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का उल्लंघन मानती है.

तनेजा ने इसे यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा बताया था.

डीजीसीए ने 15 जून को ट्वीट किया था कि उसने कुछ हितधारकों द्वारा एक एयरलाइन के खिलाफ जाहिर की गई चिंताओं पर गौर किया है. डीजीसीए ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारियों ने 15 जून को कहा था कि तनेजा के आरोपों के बाद 'एयर एशिया इंडिया' के खिलाफ जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details